23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त : चंदन राम

शिक्षा व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त : चंदन राम खगड़िया. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता है. अलौली विधानसभा से राजद के टिकट पर पहली बार विधायक बने चंदन राम ने बताया कि अलौली जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है. वे सबसे पहले अलौली में कॉलेज का निर्माण करायेंगे. सोनमनकी घाट […]

शिक्षा व्यवस्था को करेंगे दुरुस्त : चंदन राम खगड़िया. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता है. अलौली विधानसभा से राजद के टिकट पर पहली बार विधायक बने चंदन राम ने बताया कि अलौली जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है. वे सबसे पहले अलौली में कॉलेज का निर्माण करायेंगे. सोनमनकी घाट पर बन रहे पुल को पूर्ण करा कर लोगों की आवागमन की सुविधा बहाल करेंगे. खगड़िया बखरी पथ तथा अलौली के दुर्गम इलाके में सड़क का निर्माण भी प्राथमिकता में है. पहली बार विधायक बने चंदन नियोजित शिक्षक की नौकरी छोड़ पहली बार अलौली विधानसभा सुरक्षित सीट पर राजद के टिकट पर चंदन राम विधायक बने हैं. चंदन सदर प्रखंड के खरगी तिरासी पंचायत के मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. सबसे पहले शिक्षक रहते हुए उन्होंने धर्म निरपेक्ष पार्टी के जिलाध्यक्ष बने. इसी दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव से उनका संपर्क बढ़ा. संपर्क बढ़ाने में सहयोग करने वाले मुन्ना प्रताप राय ने उन्हें सहयोग किया. लगातार पटना पहुंच कर राजनीतिक कैरियर बनाने की कोशिश करने में लगे रहे. मिलनसार छवि के कारण लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठा लिया. वे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को 24371 मतो से पराजित कर जीत का सेहरा अपने नाम किये. श्री चंदन ने बताया कि उनके जीत का सेहरा जनता के नाम है. वे अलौली विधानसभा क्षेत्र के जनता को नमन करते हैं. इधर डीएसएस के मुन्ना प्रताप राय, प्रवीण कुमार, मो नौशाद आलम, यदूनंदन राम ने निर्वाचित विधायक चंदन व अलौली के जनता को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें