खगड़िया : हम का निकला दम, भाजपा भी बेदम फोटो है 25 से 28 कैप्सन- विजयी प्रत्याशी * लालटेन से निकली रोशनी में झोपड़ी गुम, टेलीफोन की घंटी बजने से पहले ही बंद खगड़िया में चला तीर और जला लालटेन * चारों विधानसभा सीटों पर मिली हार, महागंठबंधन ने पहना हार * इतनी बड़ी हार का गम पचा नहीं पा रहा राजग गंठबंधन * अलौली में गुरुजी ने राजनीति के माहिर खिलाड़ी को दी मात * परबत्ता में चली तीर की आंधी में उड़े विरोधी शूरमा * पूनम यादव की मिलनसार छवि को जनता का मिला प्यार * पटेल की शान में बेलदौर की जनता ने लगाया चार चांद लोग कहते हैं खगड़िया की जनता जब देती है, तो छप्पर फाड़ के. अबकी बड़े व छोटे-भाई की जोड़ी पर मुहर लगाते हुए यहां के लोगों ने चारों विधानसभा सीट महागंठबंधन की झोली में डाल दिया. अलौली (सुरक्षित), परबत्ता, खगड़िया व बेलदौर विधानसभा में भाजपा वाली पार्टी बुरी तरह मात खा गयी. खगड़िया में राजग गंठबंधन जीत के आसपास भी नजर नहीं आ रहा है. महागंठबंधन ने रिकार्ड वोट से जीत दर्ज की है. सात नदियों से घिरे खगड़िया के लोगों का मिजाज पहले से अलग रहा है. यहां सिने अभिनेता अजय देवगन का भी जादू नहीं चल पाया. बड़े और छोटे मोदी का मैजिक भी फेल कर गया. सब भविष्यवाणी फेल हो गयी. बड़े भाई के ठेठ अंदाज और छोटे भाई की विकास वाली छवि पर मुहर लगाते हुए खगड़िया की जनता अब कई सपने सच होने का इंतजार कर रही है. ———————-प्रतिनिधि, खगड़ियाअब सब कुछ साफ हो चुका है. जिले की खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, अलौली विधानसभा सीट से महागंठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. भाजपा वाली पार्टी को बुरी तरह पछाड़ते हुए बड़े भाई और छोटे भाई की जोड़ी ने खगड़िया के चारों विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है. अलौली विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मांद में घुस कर राजद सुप्रीमो ने बड़ी पटखनी दी है. यहां से श्री पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को मात देकर शिक्षक से विधायक तक का सफर तय करने वाले चंदन राम कल तक सरकारी स्कूल में शिक्षक हुआ करते थे. खगड़िया में हम की टेलीफोन की घंटी बजने से पहले ही बंद हो गयी. यहां से जदयू से लड़ रहीं पूनम देवी यादव ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. हॉट सीट परबत्ता में बड़े व छोटे भाई की जोड़ी के आगे अभिनेता अजय देवगन का जादू भी फेल कर गया. परबत्ता की एकमात्र सीट पर लड़ रही भाजपा को आरएन सिंह ने रिकार्ड वोट से मात देते हुए सारे अनुमान को ध्वस्त कर दिया. कुरसी हासिल करने में लगी भाजपा यहां जीत के आसपास भी नजर नहीं आ रही. ——————————खगड़िया में ‘हम’ का निकला दम पहली बार पूरे दम-खम के साथ उतरी हम का खगड़िया में दम निकल गया. यहां पर बजने से पहले ही टेलीफोन की घंटी बंद हो गयी. खगड़िया विधानसभा सीट से दिग्गज नेता शकुनी चौधरी के पुत्र व पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के भाई राजेश कुमार उर्फ रोहित को मुंह की खानी पड़ी. रोहित राजनीति में अभी-अभी इंट्री मारे हैं, लेकिन पूनम देवी यादव की मिलनसार छवि को जनता ने पूरा प्यार देते हुए विधायक का हार पहनाया है. पूनम देवी यादव 25478 के रिकार्ड वोट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस बार आधी आबादी की रिकार्ड तोड़ वोटिंग का लाभ महागंठबंधन को मिला है. चुनाव परिणाम से यह तो जाहिर है कि बड़े भाई के ठेठ अंदाज व छोटे भाई की बेदाग छवि पर मुहर लगाते हुए खगड़िया की जनता ने चारों सीट पर खुल कर वोट किया है. तभी तो बड़े अंतर से महागंठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. ———————अजय देवगन का जादू भी फेल जिले की एकमात्र विधानसभा सीट परबत्ता के लिए भाजपा ने सारी ताकत झोंक दी थी. राजग की तरफ से इसी एक सीट से मैदान में उतरी भाजपा का सारा समीकरण यहां फेल कर गया. हीरो अजय देवगन का रोड शो करवा कर यहां की लड़ाई को हाइ-फाइ बनाने की पूरी कोशिश की गयी. पर, यहां लालू के ठेठ अंदाज व नीतीश की विकास पुरुष की छवि के आगे सारी कोशिश नाकाम रही. इस विधानसभा सीट से दूसरी बार मैदान में उतरीं प्रो सुहेली मेहता कोई खास कमाल नहीं कर पायीं. गंगा किनारे का यह इलाका तीर को ताज पहनाते हुए आरएन सिंह को फिर से विधायक की कुरसी सौंप दिया. ——————–अलौली में गुरुजी ने किया कमाल रिकार्ड समय तक लगातार केंद्र में मंत्री रहने का रिकार्ड बनाने वाले रामविलास पासवान की उनके घर में एक नहीं चली. राजद के टिकट पर पहली बार राजनीति के मैदान में उतरे चंदन राम ने श्री पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को मात देकर सबको चौंका दिया है. खगड़िया की नब्ज से वाकिफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में गुरुजी ने तो कमाल कर दिया. अभी हाल ही में सरकारी स्कूल के शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में इंट्री मारने वाले चंदन राम की धमाकेदार जीत की चहुंओर चर्चा हो रही है. कई नदियों के ओट में छिपे अलौली के इलाके में इस बार लालटेन की रोशनी में कई शूरमा गुम हो गये. ——————–पटेल की शान में फिर लगा चार चांद बेलदौर में विकास का स्वाद चख चुकी जनता ने एक बार फिर से पटेल की शान में चार चांद लगाया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गृह जिले की इस विधानसभा सीट पर चुनाव काफी टक्कर का होने का अनुमान लगाया जा रहा था. पर, सब भविष्यवाणी पर विराम लगाते हुए यहां की जनता ने निवर्तमान विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल को फिर से कुरसी सौंप दी. चुनाव में डुमरी पुल के बहाने बेड़ा पार लगाने की जुगत में लगे कई शूरमाओं को मुंह की खानी पड़ी है. जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे श्री पटेल ने लोजपा के मिथिलेश कुमार निषाद को पछाड़ कर विधायक का ताज हासिल किया है. अब बेलदौर की जनता को मक्का के उचित दाम मिलने और डुमरी पुल बनने का बेसब्री से इंतजार है. ———————–चारों विधानसभा का हाल खगड़िया विधानसभा क्षेत्र विजयी प्रत्याशी : पूनम देवी यादव : जदयू कुल मिले मत : 64358राजेश कुमार : हम कुल मिले मत 38890जीत का अंतर : 25478मनोहर कुमार यादव : जअपा (लो.)कुल मिले मत 12717नोटा पर गिरे : 4685 मत ————— अलौली विधानसभा क्षेत्र विजयी प्रत्याशी : चंदन राम : राजद कुल मिले मत : 70261पशुपति कुमार पारस : लोजपा कुल मिले मत 45894 जीत का अंतर : 25478मनोज सादा : सीपीआइ कुल मिले मत 7086नोटा पर गिरे : 3842 मत ——————-परबत्ता विजयी प्रत्याशी : आरएन सिंह : जदयू कुल मिले मत : 75879रामानुज चौधरी : भाजपा कुल मिले मत : 47068जीत का अंतर : 28811सुहेली मेहता : जअपा मिले वोट : 23053नोटा पर गिरे : 5949 मत —————बेलदौर विधानसभा क्षेत्रविजयी प्रत्याशी : पन्ना लाल सिंह पटेल : जदयू कुल मिले मत : 62897 मिथिलेश निषाद : लोजपा कुल मत : 49472जीत का अंतर : 13425विजय कुमार पांडव : निर्दलीय कुल मत : 15577नोटा पर गिरे : 5382 मत —————————-
BREAKING NEWS
खगड़िया : हम का निकला दम, भाजपा भी बेदम
खगड़िया : हम का निकला दम, भाजपा भी बेदम फोटो है 25 से 28 कैप्सन- विजयी प्रत्याशी * लालटेन से निकली रोशनी में झोपड़ी गुम, टेलीफोन की घंटी बजने से पहले ही बंद खगड़िया में चला तीर और जला लालटेन * चारों विधानसभा सीटों पर मिली हार, महागंठबंधन ने पहना हार * इतनी बड़ी हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement