खगड़िया : जिले में शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर एनएच 31 पर इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मोरकाही के समीप पुलिस ने दर्जनों वाहनों की जांच की. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद खां मौजूद भी थे.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को गोगरी थाना गेट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. गोगरी थाना प्रभारी सतीशचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान वहां से गुजरने वाली सभी दो पहिया वाहनों की पुलिस बलों द्वारा तलाशी की जा रही थी.
चेकिंग के दौरान वाहन के कागजात नहीं दिखाये जाने व अधूरे कागजात दिखाये जाने वाले दर्जनों वाहनों का चालान काट कर जुर्माना वसूला गया. थाना प्रभारी श्री मिश्र ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जायेगा.