शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का खेल जारी प्रतिनिधि, खगड़ियाआचार संहिता के दौरान भी शिक्षा विभाग शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से बाज नहीं आ रहा है. एक पखवारे के दौरान विभिन्न प्रखंडों में दो-दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक का आदेश है. इधर, डीपीओ स्थापना सुरेश साहू ने बताया कि शिक्षकों के प्रतिनियोजन में उनकी कोई भूमिका नहीं है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा छह माह पूर्व शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक लगायी गयी थी. उसी के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा भी प्रतिनियुक्ति को रद्द कर अपने-अपने विद्यालय में योगदान लेने का आदेश दिया गया था. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो माह पूर्व से मतगणना तक आचार संहिता प्रभाव में है, लेकिन इस बीच जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दर्जनों शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कहते हैं डीइओजिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर की गयी है. जब उनसे पूर्व के निर्गत पत्राें में प्रतिनियोजन पर रोक के बाबत पूछा गया, तो वे कन्नी काट गये.
BREAKING NEWS
शक्षिकों की प्रतिनियुक्ति का खेल जारी
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का खेल जारी प्रतिनिधि, खगड़ियाआचार संहिता के दौरान भी शिक्षा विभाग शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से बाज नहीं आ रहा है. एक पखवारे के दौरान विभिन्न प्रखंडों में दो-दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक का आदेश है. इधर, डीपीओ स्थापना सुरेश साहू ने बताया कि शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement