गोदाम पर डीलरों के जाने पर लगी रोक
खगड़िया : डीएम साकेत कुमार ने खाद्यान्न के उठाव के लिये अब डीलरों को एसएफसी के गोदामों पर जाने पर रोक लगा दी है. रोक के बावजूद अगर डीलर एसएफसी के गोदामों पर खाद्यान्न उठाव के लिये जाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारिक सूत्र के अनुसार डीएम के निर्देश की अवहेलना करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज भी हो सकता है. साथ ही उनकी अनुज्ञप्ति भी खतरे में पड़ सकती है. उल्लेखनीय है कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत डीलरों के गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था है.
विभागीय जानकार के अनुसार डोर स्टेप डिलेवरी लागू किये जाने के बावजूद डीलर गोदामों पर पहुंचते थे. डीएम ने डोर स्टेप डिलेवरी को पूरी तरह लागू करने तथा इस व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिये डीलरों को गोदामों पर जाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.