22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन को लेकर राजद की बैठक

बेलदौर. स्थानीय पंचायत भवन बेलदौर में शनिवार को प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अभिराम यादव ने की. बैठक में वक्ताओं ने नीतीश सरकार के कामकाज की आलोचना की. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में बलात्कार, हत्या, लूट, अपहरण की घटना बढ़ी है. अफसरशाही एवं […]

बेलदौर. स्थानीय पंचायत भवन बेलदौर में शनिवार को प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अभिराम यादव ने की. बैठक में वक्ताओं ने नीतीश सरकार के कामकाज की आलोचना की. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में बलात्कार, हत्या, लूट, अपहरण की घटना बढ़ी है. अफसरशाही एवं घूसखोरी चरम पर है. महादलितों के विकास के लिए बनाए गए विकास मित्र ग्रामीणों के विकास की बजाय स्वयं का विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झूठे मुकदमा में फंसा कर उन्हें परेशान किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन आरोपों में उन्हें जेल में बंद रखा गया है वहीं आरोप नीतीश, ललन, एवं शिवानंद तिवारी पर भी है लेकिन सीबीआइ उन्हें क्यों नहीं जेल भेज रही है. वहीं बैठक में आगामी 31 अक्टूबर को जिला में पार्टी के द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर बल दिया गया एवं सर्वाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामचरित्र सदा, प्रवक्ता धनंजय यादव, प्रदेश महासचिव विजय मंडल, प्रखंड पर्यवेक्षक उपेंद्र यादव, रामानंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयकिशोर यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें