कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे राजद के लोग
परबत्ता: प्रखंड के परबत्ता पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भाग ले रहे राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार ने कहा कि वह परबत्ता का एहसान नहीं उतार सकते. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सम्राट चौधरी, राजद की महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वक्ताओं ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार के विकास का बुलबुला फूट चुका है. नीतीश सरकार के द्वारा तीन महीनों में कानून व्यवस्था को ठीक कर देने का दावा किया गया था. आठ वर्ष बीत गये हैं किंतु इस सरकार से विधि व्यवस्था नहीं ठीक हो पा रही है. भाजपा द्वारा शाईनिंग इंडिया का नारा दिया गया था वह हवा हवाई हो गया. इस बार भी नरेंद्र मोदी को लेकर हाय तौबा मचाया जा रहा है इस सरकार में गरीबी बढ़ी है. सड़कें गायब होने लगी. बेरोजगारी बढ़ी है. संविदा पर बहाली हो रही है जिसमें बेराजगारों का शोषण हो रहा है. भरतखंड के प्रभु नारायण पंडित ने विधायक को बताया कि भरतखंड उपस्वास्थ्य कें द्र में डॉक्टरों एवं नर्सो की पदस्थापना तथा आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा किताबे नहीं दी गयी है. बंदेहरा मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि सीबीआइ ने चारा घोटाला मामले में सूचक को आरोपी बना दिया. जिला महासचिव संजय यादव ने कहा कि जिला सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर यह सम्मेलन बुलाया गया है. बैठक में आगामी 31 अक्तूबर को जिला सम्मेलन में भाग लेने की अपील लोगों से की है. वहीं प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने कई जगहों पर धर्म के नाम पर दंगे कराये. मौके पर राजद कार्यकर्ता मो जब्बार, जयकृष्ण, नारद यादव, रामविलास शर्मा, जुल्म यादव, विकास यादव, निरंजन यादव, प्रभु नारायण पंडित, पंकज पासवान, मुखिया संजीव कुमार आदि ने भी संबोधित किया.