खगडि़या : पिछले कई वर्षों से बाइपास सड़क जर्जर अवस्था में पड़ी है. जिसके कारण स्थानीय लोग अब इस सड़क को भूलने लगे हैं. वहीं अब इस सड़क को लेकर लोग स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी कोसने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार शहर स्थित बाइपास सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है. इस सड़क पर बड़े वाहनों का प्रवेश तो होता है. लेकिन जर्जर सड़क होने के कारण अधिकतर छोटे बड़े वाहन का प्रवेश आजकल मुख्य सड़क से होने लगा है.
जिसके कारण विभिन्न सड़कों पर बराबर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि लोगों ने कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट कराया.
किंतु कहानी ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हुई. इधर बाइपास सड़क के जर्जर रहने पर स्थानीय लोगों में आक्र ोश है. समाजसेवी पप्पू वर्मा कहते हैं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति स्थानीय प्रतिनिधि गंभीर नहीं है. जिसके कारण बाइपास सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा है. जबकि हीरा यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जेहन से जर्जर बाइपास सड़क की मरम्मती करना उतर गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाइपास जर्जर सड़क की जीर्णोद्धार की मांग की है.