23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकलें हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट

घर से निकलें हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट * शहर में मात्र चार यूरिनल व शौचालय *शहर में प्रतिदिन होता है करोड़ों का कारोबार आते हैं प्रतिदिन हजारों लोग *दशहरा मेले में लोगों को होगी परेशानीफोटो संख्या 01- जर्जर एवं गंदगी से पटा चितरंजन रोड स्थित शौचालय फोटो संख्या 02- जमुई मोड़ के […]

घर से निकलें हल्का होकर, नहीं तो तलाशना होगा ओट * शहर में मात्र चार यूरिनल व शौचालय *शहर में प्रतिदिन होता है करोड़ों का कारोबार आते हैं प्रतिदिन हजारों लोग *दशहरा मेले में लोगों को होगी परेशानीफोटो संख्या 01- जर्जर एवं गंदगी से पटा चितरंजन रोड स्थित शौचालय फोटो संख्या 02- जमुई मोड़ के पास विधायक कोटे से बना शौचालय लखीसराय: स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां सरकार हर घर में शौचालय निर्माण करा रही हैं, वहीं शहर में स्वच्छता का दावा प्रशासनिक व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता प्रतीत हो रहा हैं. शहर में कई सड़कें ऐसी हैं जहां एक छोर से दूसरे छोर तक कहीं भी सार्वजनिक शौचालय या यूरिनल नहीं दिखता है. लोगों को सड़क के किनारे ही हल्का होना पड़ता है. शहर में मात्र चार यूरिनल हैं. इनमें से दो ही इस्तेमाल के लायक है. वो भी जमुई मोड़ स्थित पे एंड यूज शौचालय शहर के बाहरी इलाके में अवस्थित है. लखीसराय शहर में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. विद्यापीठ चौक, पुरानी बाजार, नया बाजार, पचना रोड, कवैया रोड आदि इलाके में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं, लेकिन यहां पर सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. लखीसराय बाजार का कारोबार जिले के विभिन्न इलाकों के अलावे समीपवर्ती इलाकों तक फैला है. ऐसे में यहां रोजाना 8 से 10 हजार ग्राहक बाजार आते हैं, जिन्हें रोजाना शौचालय एवं यूरिनल नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. अधिकतर जगहों पर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. लघुशंका के लिए लोगों को ओट खोजना पड़ता है. हाल पुरानी बाजार का नप के शौचालय का पता नहीं, यूरिनल के अभाव में होती है परेशानी शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में डाॅ हिमकर के क्लिनिक से सटी गली के अंदर बना नप का शौचालय काफी जर्जर व गंदा है. गली के अंदर इस शौचालय की लोगों को जानकारी तक नहीं है. यहां पांच शौचालय में से मात्र एक शौचालय चालू है. शौचालय में यूरिनल की अलग से व्यवस्था नहीं है. रेलवे स्टेशन के समीप चालू हालत में है शौचालयलखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप पे एंड यूज सुलभ शौचालय ही अच्छी स्थिति में है, जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय व यूरिनल हैं. यह एकमात्र शहर के बीचोबीच ऐसा शौचालय है, जिसका उपयोग ट्रेन से उतरने वाले यात्री सहित बाजार आने वाले लोग करते हैं, जबकि एक अन्य शौचालय शहर के बाहरी इलाके में होने के कारण उसका इस्तेमाल बाजार आने वाले व शहरवासी कम ही कर पाते हैं.जमुई मोड़ पर है शौचालय शहर के एक छोर पर समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ पर विधायक कोटा से निर्मित एक महिला व एक पुरुष शौचालय है. यहां महिला एवं पुरुष के लिए एक-एक यूरिनल भी है, लेकिन शहर के बाहरी इलाके में स्थित होने के कारण बाजार आने वाले लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता. बाजार समिति कैंपस में है पे एंड यूज शौचालय नया बाजार, बाजार समिति परिसर में पे एंड यूज शौचालय है. यहां आधा दर्जन शौचालय उपलब्ध हैं, लेकिन यूरिनल की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावे शहर में कहीं भी शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. कुल मिलाकर आपको शहर में पुरानी बाजार, नया बाजार, कवैया रोड, पचना रोड, शहीद द्वार, विद्यापीठ चौक कहीं भी आवश्यकता पड़े तो परेशानी होती है. चलंत शौचालय बन सकता है विकल्प शहर में शौचालय एवं यूरिनल की समस्या से निबटने के लिए चलंत शौचालय विकल्प हो सकता है. चलंत शौचालय एक ऐसा शौचालय है जो गाड़ी में बना रहता है. यह एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है. इसमें पानी, साबुन आदि की व्यवस्था होती है. बड़े शहरों में ऐसी व्यवस्था आम है. दशहरा मेले में होगी परेशानी दशहरा मेले में आने वाले लोगों को यूरिनल के लिए ओट ढूंढ़ना होगा. यूरिनल एवं शौचालय के अभाव में लोगों की परेशानी बढ़ेगी. खास कर महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें