पसराहा : परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत के तिहाय गांव के एक डीलर का गेहूं पुलिस ने जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार तिहाय गांव के डीलर द्वारा गेहूं बाजार ले जाया जा रहा था,
तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 30 बोरा गेहूं को जब्त कर विभागीय अधिकारी को सूचना देने की बात कही. थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद ने बताया कि गेहूं कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था, या कहीं और यह जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा. आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी है. इस संबंध में डीलर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गेहूं उनके खेत का है. वे बेचने के लिए बाजार जा रहे थे. यह सरकारी गेहूं नहीं है.