मेंकैप्सन : पीपल पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना करती महिलामानसी. सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में सोमवारी आमावस्या पर महिलाएं निराहार रहकर अपने परिवार की दीघार्यु की कामनां कर रही थी.
सुबह से ही पुजा अर्चना को लेकर मंदिर में श्रद्धालु की लगे थे. अपने परिवार की लम्बी आयु के लिए महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे पुजा अर्चना किया.108 बार परिक्रमा कर फल मिश्रित दाना से पेड़ का पुजा अर्चना किया. साथ ही पीपल पेड़ में कच्चा धागा लपेट कर सुख समृदृ की कामना की. महिलाएं इस वत्त को निराहार रहकर करती है.
पंचायत के विभिन्न क्षेत्रो में सोमवारी आमावस्या पर मंदिर में पूजा के लिए महिलाएं की भीड़ रही. बाबा अवधेश मिश्रा कहते है कि धार्मिक कथाओं के अनुसार सेमा धोविन ने कलावती के मृत्यू सय्या पर सोये पति के प्राण वापस ला दिया था. तब से लेकर आजतक महिलाएं सोमवायी आमावस्या के दिन पीपल पेड़ के नीचे 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करती है अपने पति कि दीघार्यु कामना करती है. बहरहाल पुजा अर्चना के बाद महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.