37 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान कई जगहों से मिली इवीएम खराब होने की शिकायत
खगड़िया : साढ़े सात बज गये हैं और अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. इवीएम मशीन में गड़बड़ी आ गयी है. यह शिकायत खगड़िया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी से लोगों ने की. जेएनकेटी स्थित बूथ संख्या 123 पर इवीएम खराब हो गया.लगभग 37 मिनट विलंब से मतदान शुरू किया गया.