परबत्ता (खगड़िया) : बिहार को गंगा का वरदान हासिल है. यहां के लोग मेधावी और मेहनतकश हैं. देश में प्रतिवर्ष सबसे अधिक आइएएस और आइपीएस इसी प्रदेश से बनते हैं.
यहां के लोगों की मेहनत से अन्य प्रदेशों में समृद्धि आयी, लेकिन यहां के लोग गरीब ही रह गये.
उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित केएमडी कॉलेज के मैदान में बुधवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं. श्री शाह परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामानुज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री शाह ने कहा कि इस प्रदेश में 25 वर्षों तक लालू प्रसाद तथा नीतीश कुमार ने राज किया.
इस दौरान प्रदेश पीछे चला गया. भाजपा यदि सत्ता में आयी, तो प्रदेश को एक नंबर पर ले जायेंगे.
जहां भी भाजपा का शासन है, वहां गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने लोगों से पूछा कि नीतीश कुमार ने वादा किया था कि बिजली नहीं पहुंचाने की स्थिति में वोट मांगने नहीं आयेंगे. अब अगर नीतीश कुमार वोट मांगने आयें, तो उनसे पूछें कि वोट मांगने क्यूं आये. उन्होंने पूछा कि दस वर्षों के शासन में केंद्र की यूपीए सरकार ने बिहार को क्या दिया.
राहुल बाबा आज बिहार आये हैं. लालू यादव ने 15 सालों तक प्रदेश में जंगलराज चलाया. इस दौरान अति पिछड़ा तथा दलित समाज पर अत्याचार किया गया. इस जंगलराज को खत्म करने के लिए हमने संघर्ष किया. हमें लगा की यह अकेले नहीं हो पायेगा,
इसलिए नीतीश कुमार को भी साथ ले लिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. पर, लोकसभा चुनाव आने पर उन्हें यह खुशफहमी हो गयी कि वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं और गंठबंधन तोड़ दिया. अब एक कंधे पर लालू का जंगलराज तथा दूसरे कंधे पर कांग्रेस का भ्रष्टाचार लेकर चुनाव में आये हैं. जिनका जीवन भर
विरोध नीतीश करते रहे, उन्हीं की गोद में बैठ गये.
उन्होंने लालू यादव के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें गाय और बकरे के मांस में कोई अंतर नहीं लगता है. नीतीश कुमार और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे लालू के इस बयान के साथ हैं कि नहीं. उन्होंने एक बार फिर आरक्षण पर भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी आरक्षण के वर्तमान स्वरूप का समर्थन करती है तथा सत्ता में आने पर इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी.
नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाना चाहते हैं, पर बिहार को साथ लिये बिना यह संभव नहीं है. इसके लिए शुरुआत हो गयी है तथा केंद्र ने राज्य को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया है. अब यह तय करना है कि केंद्र से लड़ने वाली सरकार चाहिए या सहयोग लेकर विकास करने वाली सरकार चाहिए.
एक घंटा विलंब से आये शाह. प्रखंड में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने परबत्ता आये राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से लगभग एक घंटा विलंब से सभास्थल पर पहुंचे. मौसम सुहाना रहने के कारण दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. अमित शाह लगभग एक घंटे तक तक परबत्ता में रुके रहे.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था. प्रखंड में भाजपा के द्वारा बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. अमित शाह को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा उपकरणों से लैस अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था.
डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसपी रंजन सिन्हा, सीओ शैलेंद्र कुमार, पीओ राम गंगा, बीइओ श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. शाह को हेलीपैड से मंच तक लाने तथा वापस ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का इंतजाम किया गया था.