खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव 2010 की तुलना में इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में डेढ़ लाख से अधिक नये मतदाता शामिल होंगे. कारण इन पांच वर्षों से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान जिले के मतदाताओं की […]
खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव 2010 की तुलना में इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में डेढ़ लाख से अधिक नये मतदाता शामिल होंगे.
कारण इन पांच वर्षों से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान जिले के मतदाताओं की संख्या 8 लाख 10 हजार 484 थी, जो वर्तमान समय में बढ़कर 10 लाख 27 हजार 111 हो गयी है.
अर्थात मतदाताओं की संख्या में 1 लाख 6 हजार 625 की वृद्धि हुई है. यह संख्या थोड़ी और बढ़ सकती है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार के अनुसार वर्तमान समय में भी नाम जोड़ने का काम जारी है. ऐसे में इस आंकड़े में थोड़ी और वृद्धि हो सकती है.
वर्ष 2010 से वर्ष 2015 के बीच महिलाओं के विरुद्ध पुरुष मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं या फिर पुरुष मतदाता की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव के दौरान पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 62 हजार 461 थी वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 4 हजार 23 थी.
वर्तमान समय में इन मतदाताओं की संख्या क्रमश: 5 लाख 46 हजार 971 एवं 4 लाख 80 हजार 115 हो गयी है. यानी 84 हजार 510 नये पुरुष मतदाताओं के नाम इन पांच वर्षों में जुड़े हैं.