अलौली : थाना क्षेत्र के अलौली मेघौना पथ के बीच हथवन मध्य विद्यालय के समीप अर्धसैनिक बल की बस हथवन गांव निवासी अमरजीत यादव के नौ वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार को रौंदते हुए निकल गयी.
हादसे में श्रवण की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि फौज से भरी बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया था. इसी दौरान हादसा हुआ. बनहेर टोला के पास खेल रहे तीन बच्चे बाल बाल बच गये.
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हथवन के समीप सड़क को जाम कर दिया. जाम स्थल पर लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
ग्रामीणों को आक्रोश को देख बीडीओ ने एसडीओ को सूचना दी. एसडीओ शिव कुमार शैव ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया. इसके साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को ढ़ाई लाख रुपये मुआवजा राशि दी जायेगी. एसडीओ के आश्वासन बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम में हरिपुर में होने वाली चुनावी सभा के दर्जनों वाहन घंटों फंसे रहे.