शहादरा में एक मजदूर हुआ था डेंगू का शिकार
Advertisement
दिल्ली से पतरघट आया एक और डेंगू का मरीज
शहादरा में एक मजदूर हुआ था डेंगू का शिकार पतरघट (सहरसा) : महानगरों में व्याप्त डेंगू बुखार ने अब सुदूर गांव-देहात में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शहादरा इलाके में पेंटिंग का कार्य कर रहे एक मजदूर के घर वापसी के बाद जांच में पाया गया है […]
पतरघट (सहरसा) : महानगरों में व्याप्त डेंगू बुखार ने अब सुदूर गांव-देहात में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शहादरा इलाके में पेंटिंग का कार्य कर रहे एक मजदूर के घर वापसी के बाद जांच में पाया गया है
.
क्षेत्र के जम्हरा बस्ती स्थित एक निजी क्लिनिक में डॉ अशोक कुमार द्वारा उक्त डेंगू पीड़ित मरीज का इलाज चल रहा है.
मधेपुरा जिले के खुरहान बस्ती निवासी मरीज पप्पू कुमार साह ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के शहादरा इलाके में पांच लोगों की टीम के साथ रह कर पेंटिंग का काम करता है.
15 दिन पूर्व उसे बुखार लगा तो वहीं जांच करवायी, जहां उसे डेंगू बुखार बताया गया. डेंगू पीड़ित गरीबी व बीमारी की डर से घर लौट आया तथा जम्हरा बस्ती में अपने संबंधी के यहां रहकर डॉ अशोक कुमार के क्लिनिक में जांच करा कर इलाज करवा रहा है.
वहीं चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में उक्त मरीज का 39 हजार प्लेटलेट्स पाया गया है. हीं डब्ल्यूबीसी (श्वेत रक्त कण) दो हजार है.
उन्होंने बताया कि मरीज खतरे से बाहर है. उन्होंने दावा करते कहा कि उक्त मरीज एक सप्ताह में पूर्ण रूप से ठीक हो जायेगा. उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है. यह मच्छर टायर एवं कूलर सहित बरसात के जमा पानी में ज्यादा पनपता है.
बचाव के बाबत बताया कि लोगों को अधिक से अधिक मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए तथा साबुन से हाथ धोकर भोजन करना चाहिए. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने से ही बचाव हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement