प्रतिनिधि : खगड़िया जिले में मुसलमान भाइयों का पर्व बकरीद हर्षोल्लास पूर्वक शुक्रवार को मनाया गया. इस पर्व को लोग छोटी ईद भी कहते हैं.
पर्व को लेकर पिछले एक महीने से लोग तैयारी में जुटे थे. शुक्रवार को सुबह से ही थाना रोड के जामा मसजिद, जलकौड़ा के जामा मसजिद, कुतुबपुर के मसजिद, माड़र,गौड़ा शक्ति, रांको, गौछारी आदि मसजिदों में भीड़ जुटने लगी थी.
इसके बाद सभी ने बकरीद की नमाज अदा की. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, मुश्कीपुर, रामपुर ईदगाह के अलावा जामा मसजिद जमालपुुर व गोगरी में बकरीद की नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. नमाज से पूर्व मसजिद के मौलाना ने देश में अमन चैन व शांति के लिए तकरीर सुनायी.
नमाज खत्म होते ही लोग एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारक बाद दी. मसजिद के सामने मेला सा माहौल था. बच्चों में बैलून खरीदने समेत आइसक्रीम व गोलगप्पा खाने की होड़ मची थी.
नमाज अदा करने के बाद लोग कुरबानी की तैयारी में जुट गये. इस पर्व में कुरबानी की प्रथा सदियों से चली आ रही है. अल्लाह को खुश करने के लिए कुरबानी देने की प्रथा है. कुरबानी से पूर्व मौलाना द्वारा फातिया भी पढ़ाने की प्रथा है. इसके इंतजार में कई लोग शुक्रवार को कुरबानी नहीं दे पाये. वैसे कुरबानी तीन दिन तक चलेगी.