Advertisement
खगड़िया लोजपा में हुआ विद्रोह
खगड़िया् :पहले से दामाद के विद्रोह का सामना कर रहे लोजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बेलदौर से टिकट नहीं मिलने से नाराज युवा लोजपा जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार यादव ने अब खगड़िया में भी लोजपा के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने पार्टी के पदों से इस्तीफा देते […]
खगड़िया् :पहले से दामाद के विद्रोह का सामना कर रहे लोजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बेलदौर से टिकट नहीं मिलने से नाराज युवा लोजपा जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार यादव ने अब खगड़िया में भी लोजपा के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है.
उन्होंने पार्टी के पदों से इस्तीफा देते हुए महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का एलान किया है. युवा नेता श्री यादव ने लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान पर जात-पात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि टिकट बांटने में जम कर पैसों का खेल हुआ है.
उन्होंने अलौली व बेलदौर में लोजपा प्रत्याशी के विरोध में प्रचार का एलान करते हुए कहा कि रामविलास जी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है.
युवा नेता श्री यादव ने कहा कि पार्टी ने परिवार से बाहर सिर्फ वैसे व्यक्तियों को टिकट दिया, जिसने मोटी रकम दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्हें बेलदौर विधानसभा से टिकट पक्का होने का आश्वासन देकर से तैयारी करने को कहा गया था लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है. जिसका परिणाम पार्टी को भुगतना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement