महिषी : डीएम विनोद कुमार गुंजियाल ने शनिवार को कोशी नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण किया. डीएम ने प्रखंड क्षेत्र में पश्चिमी तटबंध के जमालपुर थाने से लेकर घोंघेपुर एवं बलुआहा से राजनपुर तक बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
इसी रास्ते में आने वाले गेमरोहो गांव में 101.22 वें बिंदू पर स्थित अतिसंवेदनशील स्पर का जायजा लेते जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पर बचाव के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि गुरुवार को कोसी बराज से एक लाख 86 हजार एवं शुक्रवार को एक लाख 90 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज होने से नदी के रास्ते में पानी की मात्र अत्यधिक बढ़ गया है. बंदर बसे गांवों में बाढ़ आने की संभावना प्रबल हो गयी है. अब तक दर्जनों घर कोसी में समा चुके हैं. अंदर त्रहिमाम की स्थिति बनी हुई है.
डीएम ने तटबंध पर बने पानी के दबाव को कम करने का अभियंताओं को निर्देश दिया. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने तटबंध को पूरी तरह सुरक्षित बताया.