31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंगड़ा बाबा की खोज में कई जगहों पर छापेमारी

खगड़िया : आखिरकार पुलिस की नींद खुली और शनिवार को लॉटरी गिरोह के सरगना लंगड़ा बाबा की तलाश में सदर थाना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. बता दें कि प्रभात खबर में लॉटरी के गोरख धंधे से जुड़ी खबरें लगातार प्रकाशित होने के […]

खगड़िया : आखिरकार पुलिस की नींद खुली और शनिवार को लॉटरी गिरोह के सरगना लंगड़ा बाबा की तलाश में सदर थाना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की.

हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. बता दें कि प्रभात खबर में लॉटरी के गोरख धंधे से जुड़ी खबरें लगातार प्रकाशित होने के बाद एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया.

इसके बाद सदर थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पोस्ट ऑफिस रोड स्थित नरेश यादव के आवास, थाना के समीप पॉकिजा टेलर्स, बायपास रोड स्थित बनी झोपड़ियों सहित आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर धावा बोला. सदर थानाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि छापेमारी अभी जारी रहेगी. एसपी के निर्देशानुसार संभावित ठिकानों के आसपास सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही लॉटरी बेचने वालों दुकानदारों सहित एजेंटों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

उन्होंने आम लोगों से लॉटरी बेचने वालों की सूचना 9431822793 नंबर पर देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में लॉटरी गिरोह में शामिल कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध लॉटरी के गोरख धंधे पर नकेल कसने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी.

सूत्रों की मानें, तो पुलिस की सख्ती के बाद खुलेआम हो रहे लॉटरी के धंधे में कमी जरूर आयी है, लेकिन सन्हौली चौक, पूर्वी केबिन ढाला के उत्तरी भाग स्थित कई दुकानों सहित स्टेशन रोड में फूटपाथ पर चाय व पान दुकानों पर अब भी चोरी छिपे लॉटरी की टिकट की बिक्री की जा रही है. उधर, पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के बाद गिरोह के सरगना लंगड़ा बाबा सहित सक्रिय एजेंटों के भूमिगत होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें