अवैध लॉटरी के धंधे का जाल स्टेशन रोड के फूटपाथ के चाय व पान दुकानों से लेकर चौक-चौराहों तक फैला हुआ है. झूठे सपने दिखा कर लॉटरी के काले धंधेबाज लोगों की जेब काटने में लगे हैं.
लालच के फेर में पड़ कर लोगों के लूटने का सिलसिला भी जारी है. सूत्रों की मानें तो महीने में लाखों के इस अवैध कारोबार में सबका हिस्सा फिक्स है. बताया जाता है कि लॉटरी की दुकान जेब में लेकर एजेंट चलते हैं. सूत्रों के अनुसार पांच दर्जन से अधिक एजेंट शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास के अलावा बाजार में लॉटरी बिक्री के ठिकाने फिक्स हैं.