मधेपुरा : मधेपुरा से सहरसा जा रहे बस के चालक की पिटाई से आक्रोशित होकर बस व टैक्सी चालकों ने बुधवार को एनएच 106 को जाम कर दिया. आक्रोशित चालक लाठी चलाने वाले सरकारी कर्मी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
हालांकि मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस के समझाने पर चालकों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार मुंद्रिका बस के चालक पवन तिवारी मधेपुरा बस स्टैंड से वाहन लेकर सहरसा जा रहे थे.
इस दौरान बीपी मंडल गोलंबर के पास मोटर यान निरीक्षक के वाहन चालक ने साइड देने के सवाल पर लाठी मार कर पवन तिवारी को जख्मी कर दिया. इसी बात से चालकों ने आक्रोशित होकर एनएच 106 जाम कर दिया था.