31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की झोंपड़ी में जल रही है शिक्षा की मशाल

खगड़िया : किसी ने सच ही कहा है कि फासलों से ज्यादा हौसले बुलंद हों, तो खुद ब खुद बढ़ जाते हैं मंजिल की ओर कदम. कुछ इसी तरह जिले के गोगरी प्रखंड के पैकात में वर्ष 2010 से गरीब बच्चों के बीच मुफ्त में शिक्षा की लौ जलायी जा रही है. 11 युवाओं की […]

खगड़िया : किसी ने सच ही कहा है कि फासलों से ज्यादा हौसले बुलंद हों, तो खुद ब खुद बढ़ जाते हैं मंजिल की ओर कदम. कुछ इसी तरह जिले के गोगरी प्रखंड के पैकात में वर्ष 2010 से गरीब बच्चों के बीच मुफ्त में शिक्षा की लौ जलायी जा रही है.

11 युवाओं की टोली द्वारा झोपड़ी में गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में किताब के साथ-साथ स्कूल ड्रेस भी दिया जाता है. बच्चे भी सपने साकार करने में लगे हैं.

दुर्भाग्यवश जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन द्वारा इस स्कूल को अब तक कोई मदद नहीं मिल पायी है, लेकिन यहां पढ़ने वाले 417 गरीब बच्चे कुछ कर गुजरने की उम्मीद पाले शिक्षा ग्रहण करने में लगे हैं. सोमवार को स्कूल पहुंची प्रो सुहेली मेहता भी बच्चों का हौसला व शिक्षकों का जुनून देख आश्चर्यचकित रह गयीं.
उन्होंने स्कूल के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए जल्द ही स्कूल को भवन व बिजली सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन से मिलने का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को संवारने के लिए वह हर दरवाजे पर दस्तक देंगी. उन्होंने बताया कि श्री श्री रविशंकर के सौजन्य से संचालित इस स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व योग की जानकारी दिया जाना काबिलेतारीफ है. जरूरत है ऐसी पहल को मदद कर गरीब बच्चों को सपनों में नयी जान फूंकने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें