Advertisement
जहरीला पानी पीने से 30 बच्चे बीमार
चौथम (खगड़िया): प्रखंड के पिपरा पंचायत के भतरिंधा गांव में विद्यालय के चापाकल में शुक्रवार को कुछ शरारती बच्चों ने पक्षी मारनेवाली दवा डाल दी. इस दौरान चापाकल का पानी पीने से स्कूल के 30 बच्चे बीमार हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. बीमार बच्चों को मुखिया मनोज कुमार ने पीएचसी में […]
चौथम (खगड़िया): प्रखंड के पिपरा पंचायत के भतरिंधा गांव में विद्यालय के चापाकल में शुक्रवार को कुछ शरारती बच्चों ने पक्षी मारनेवाली दवा डाल दी. इस दौरान चापाकल का पानी पीने से स्कूल के 30 बच्चे बीमार हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. बीमार बच्चों को मुखिया मनोज कुमार ने पीएचसी में भरती कराया. डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना पर बीइओ राम कुमार सिंह व एएसआइ विश्वनाथ झा विद्यालय पहुंचे और चापाकल को सिल कर दिया. बीइओ ने बताया कि चापाकल के पानी का सेंपल लेकर उसे सिल कर दिया गया है. जांच टीम पानी के नमूने की जांच करेगी. शुक्रवार की दोपहर गांव के तीन शरारती बच्चों ने विद्यालय के चापाकल में बगुला (पक्षी) मारने की दवा डाल दी. इससे अनजान बच्चों ने चापाकल का पानी पी लिया. इसके बाद सभी बच्चों को कुछ समय के बाद ही चक्कर व उल्टी होने लगी. स्थिति की गंभीरता को देख शिक्षक ने बच्चों से पूछताछ की. इसके बाद तीन शरारती बच्चों शिव कुमार, वरुण कुमार व अमित कुमार का नाम सामने आया. तीनों बच्चों को शिक्षक ने पुलिस को सौंप दिया. तीनों बच्चे पुलिस हिरासत में हैं.
जो बीमार हुए
बीमार बच्चों में नीशा कुमारी, रूपम कुमारी, सुरदीप कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, अंकू कुमारी, रीशु कुमारी, अभिलाषा कुमारी, गुलशन कुमार, मंजीश कुमार, लवली कुमारी, हरेराम कुमार, रूपम कुमारी, विनय कुमार, अंकित कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, करण कुमार, नीरज कुमार, दिवाकर कुमार, सोना कुमारी, नीतीश कुमार हैं. पीड़ित बच्चों ने बताया कि चापाकल के पानी पीते ही उन्हें चक्कर आने लगा व उल्टी होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement