27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा इकट्ठा कर हो रहा सड़क निर्माण

खगड़िया: प्रशासनिक उदासीनता से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क के निर्माण का बीड़ा खुद उठाया है. स्थानीय सन्हौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पत्रकार नगर में जन सहयोग से मिट्टी भर कर सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीण केपी समदर्शी ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देने के बाद […]

खगड़िया: प्रशासनिक उदासीनता से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क के निर्माण का बीड़ा खुद उठाया है. स्थानीय सन्हौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पत्रकार नगर में जन सहयोग से मिट्टी भर कर सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीण केपी समदर्शी ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया.

इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा था. लोग रोज आवागमन की परेशानी से जूझ रहे थे. ऐसे में प्रशासनिक मदद की आस छोड़ स्थानीय लोगों ने खुद सड़क निर्माण करने बीड़ा उठाया है और निर्माण कार्य प्रगति पर है.

प्रशासन के भरोसे रहना भारी पड़ा

अर्जुन पंडित ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक घर से चंदा लिया गया है. इसी से मिटट्ी भरने का कार्य किया जा रहा है. समाजसेवी नेपाली शर्मा, अरविंद वर्मा, इंद्रदेव चौधरी, सूरज तथा सुरेश कुमार नायक ने बताया कि सड़क की बदतर हालत लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में प्रशासन के भरोसे रहना लोगों को भारी पड़ रहा था. यूं तो सड़क के अभाव में हर दिन परेशानियों से जूझना पड़ता है, लेकिन बरसात के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है.

..तो बच्चों की पढ़ाई पर लग जाता ब्रेक

सड़क के अभाव में बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लगने की नौबत आ गयी थी. कीचड़ सहित जलजमाव से जूझ कर बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में दुर्घटना की आशंका हर वक्त बनी रहती थी. स्थानीय लोगों ने परेशानी को देखते हुए कम से कम मिटट्ी भर कर रास्ते को सुलभ कराने का निर्णय लिया. कार्य में मुख्य रूप से किरन देवी, सहेंद्र राम, रविंद्र कुमार, प्रो इंद्रदेव प्रसाद चौरसिया, बंटी कुमार आदि सहयोग दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें