बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन बोबिल में विद्युत सेवा बहाल कराने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक के दौरान बोबिल, फुलवरिया, यद्दुबासा, कुम्हरैली के वार्ड एक में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किये जाने को लेकर रोष प्रकट किया. बैठक का नेतृत्व कर रहे स्थानीय मुखिया ब्रह्मदेव पासवान ने बताया कि पंचायत में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना पूरी तरह फ्लाप हो गयी है. घर-घर बिजली पहुंचाने के सरकारी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हंै. स्थिति यह है कि गांव की 10 हजार की आबादी आजादी के इतने वर्षों बाद भी ढिबरी युग मे जीने को विवश है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अविलंब इस दिशा मे कोई ठोस पहल नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. साथ ही विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया जायेगा. बैठक में बिजली संकट को लेकर सीएम समेत वरीय अधिकारियों को पत्र भेज कर निदान की मांग करने पर सहमति बनी. मौके पर चंद्रदेव दास, आनंदी साह, शीतल साह, विनोद महतो, जयप्रकाश पासवान, अनिल महतो, सरपंच राजकुमार मिश्र, रविंद्र झा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिजली समस्या को लेकर होगा आंदोलन
बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन बोबिल में विद्युत सेवा बहाल कराने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक के दौरान बोबिल, फुलवरिया, यद्दुबासा, कुम्हरैली के वार्ड एक में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किये जाने को लेकर रोष प्रकट किया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement