21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कहीं खुशी, कहीं गम

-रूक रूक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़- जिले के 20 से 25 प्रतिशत किसानों ने अपने अपने खेतो में धान की रोपनी शुरू कीफोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- बारिश का आनंद लेते जेएनकेटी के समीप स्कूली बच्चे व हॉस्पिटल चौक से लोगों को चलना हुआ मुश्किल प्रतिनिधि, खगडि़या बीते कई […]

-रूक रूक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़- जिले के 20 से 25 प्रतिशत किसानों ने अपने अपने खेतो में धान की रोपनी शुरू कीफोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- बारिश का आनंद लेते जेएनकेटी के समीप स्कूली बच्चे व हॉस्पिटल चौक से लोगों को चलना हुआ मुश्किल प्रतिनिधि, खगडि़या बीते कई दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. लोगों को राहत के साथ आफत भी बढ़ गयी है. शहर के आधे भाग में चलना मुश्किल हो गया है. पटेल चौक से एक्सचेंज चौक तक आरओबी निर्माण कार्य होने से पहले से मिट्टी सड़क पर भरा हुआ था. ऊपर से बारिश होने के साथ ही सड़क पर कीचड़ व पानी फैल गया है. बाइक सवार के साथ साथ छोटी वाहन का भी चलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं एमजी मार्ग, नगरपालिका रोड, थाना रोड, राम टॉकीज रोड, स्टेशन रोड में जल जमाव हो जाती है. स्थिति ऐसी बन जाती है कि लोगों को सड़क व नाले में कोई फर्क नहीं दिखता. इसके कारण लोग नाले में गिरते रहते हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली है. बारिश होते ही स्कूली बच्चे सहित शहर के लोग आनंद लेते नजर आते हैं. वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई पड़ने लगती है. जिले के 20 से 25 प्रतिशत किसानों ने अपने अपने खेतो में धान की रोपनी आरंभ कर दी है. कहते हैं अधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि बारिश होने के कारण कुछ देर के लिए शहर में जलजमाव हो जाता है, लेकिन आधे घंटे के अंदर जल की निकासी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें