19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों का इलाज करेंगे आयुष चिकित्सक, जांच व दवा मिलेगी मुफ्त

खगड़िया: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की जांच के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए नयी योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके […]

खगड़िया: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की जांच के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए नयी योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत चलंत चिकित्सा दल द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दी जायेगी. बच्चों की बीमारी की गंभीरता को देख जरूरत पड़ने पर उच्च स्वास्थ्य सेवा के लिए रेफर भी किया जायेगा.

इसी माह से होगा बच्चों का इलाज शुरू : स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी शुरुआत अप्रैल माह से ही की जानी थी, लेकिन विभागीय अड़चन के कारण अब इसकी शुरुआत सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर जुलाई के अंतिम सप्ताह से किया जायेगा. इसके लिए डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जा रही है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक स्कूलों में संबंधित क्षेत्र के पीएचसी में नियुक्त आयुष चिकित्सक द्वारा बच्चों का इलाज किया जायेगा.

32 रोगों का होगा इलाज : आयुष चिकित्सक द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. इस योजना के तहत बच्चों के 32 तरह के रोगों का इलाज किया जायेगा. जिसमें जन्म के साथ होने वाली बीमारिया का भी इलाज शामिल है.

क्या है योजना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक मेडिकल टीम में दो आयुष डॉक्टर, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट रहेंगे.

प्रतिदिन 120 बच्चों की होगी जांच

टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर से ही पहचान की जायेगी. इसमें बच्चे के बीमारी व इलाज के लिए दी गयी दवा व सलाह की पूरी जानकारी होगी. प्रत्येक दिन दोनों टीमों द्वारा 120 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज करना है. यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

चिकित्सक, एएनएम व फार्मासिस्ट बहाल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 डॉक्टर, 23 एएनएम व फार्मासिस्ट की बहाली कर ली गयी है. जल्द ही शत-प्रतिशत डॉक्टरों, एएनएम व फार्मासिस्ट को ट्रेनिंग के दौरान बच्चों के रोगों के इलाज के बारे में समुचित जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें