बेलदौर. कुर्बन बाजार में रविवार के देर शाम अपराधियों ने मछली विक्रेता मंटू सिंह को तेज हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं हमला करने वाले दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घायलावस्था में उसे मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया गया. फिर वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. आलमनगर थाना क्षेत्र के लदमा गांव निवासी मछली विक्रेता मंटू सिंह रविवार को कुर्बन हटिया में मछली बेचने के लिए आया था. मंटू के मुताबिक सठमा गांव के विपीन एवं रूपेश यादव से कुर्बन हटिया आने के पूर्व विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर वह कुर्बन हटिया में पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज की. प्रतिरोध करने पर उसी का मछली काटने वाले हथियार उठा कर उसकी पीठ पर वार कर दिया. इस घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने उत्पात मचाने वाले दोनों युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में कुर्बन गांव के छह दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने सोमवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सठमा गांव के विपिन यादव, रुपेश यादव, राजेंद्र यादव, सुलो यादव एवं कई अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए हथियार से लैस होकर बाजार में मछली लूटने का आरोप लगाया है. इसका विरोध करने पर मछली बेचने वाले मंटु को जख्मी कर दिए जाने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
धारदार हथियार से मछली विक्रेता को घायल किया, रेफर
बेलदौर. कुर्बन बाजार में रविवार के देर शाम अपराधियों ने मछली विक्रेता मंटू सिंह को तेज हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं हमला करने वाले दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घायलावस्था में उसे मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement