खगडि़या : परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित मध्य विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद डेढ़ दर्जन बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गयी. बच्चे जैसे ही घर पहुंचे उन्हंे उल्टियां होने लगीं. इससे बच्चों के परिजन घबरा गये. इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन एवं गांव के लोग सभी बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया बुजुर्ग ले गये.
पर, सीमित सुविधा होने के कारण लोग वहां से बच्चों को परबत्ता अस्पताल ले जाना उचित समझे. अस्पताल में लगी भीड़ घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, बाबू लाल शौर्य आदि अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हाल चाल लिये. वहीं प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह, मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ शैलेंद्र कुमार, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार आदि मौके पर पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया. 14 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फूड पॉयजनिंग का मामला प्रतीत होता है.
उन्होंने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया. जो बच्चे बीमार हुए नन्हकी कुमारी (08), खुशी कुमारी (05), दिलखुश कुमारी (07), आंचल कुमारी (08), आरोही कुमारी (05), खुशी कुमारी (05), मुस्कान कुमारी (08), अर्चना कुमारी (07), कन्हैया कुमार (09), आंचल कुमारी (06), मधु कुमारी (08), काजल कुमारी (07), विक्की कुमारी (12), सिंटु कुमार (10) .