खगड़िया: एसडीएम सुनील कुमार गुरुवार को चेरा खेरा पंचायत के विकास योजना की जांच करने जा रहे थे. किसी कारण वश व शिशवा घाट से लौट गये. शिशवा घाट से लौटने के क्रम में रामपुर अलौली चौक पर दो झोलाछाप डॉक्टर को इलाज करते देखा. उन्होंने डॉक्टरों से प्रमाण पत्र की मांग की.
उसी क्रम में ग्रामीणों ने एसडीएम से दोनों झोलाछाप डॉक्टरों को यह कह कर कार्रवाई से बचा लिया कि इन्हीं के भरोसे यहां की स्वास्थ्य सेवा है. अगर ये नहीं रहें तो लोग बिना इलाज के ही मर जायेंगे. लोगों ने एसडीओ को बताया कि अस्पताल में दवा नहीं रहने के कारण मरीजों का इलाज कैसे संभव हो पायेगा.
ग्रामीणों की बात सुन कर एसडीओ ने मौके पर उपस्थित पीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी तथा पहुंच गये पीएचसी का निरीक्षण करने. इसके बाद एसडीओ ने प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय में बैठ कर चेराखेरा पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के फाइलों की जांच की व बीडीओ-सीओ को आवश्यक निर्देश दिया.