खगडि़या. जिले का गौरव स्थानीय कोसी महाविद्यालय में एक शिक्षक 2600 छात्रों का भविष्य निखार रहे हैं. इसी से कोसी महाविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. कोसी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में मात्र अध्यक्ष डॉ तोसीफ मोहसिन हैं, जबकि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में लगभग दो हजार छात्र नामांकित हैं. वहीं बीए, बीएससी, बीकॉम में लगभग छह सौ छात्र नामांकित है. डॉ मोहसिन ही सभी छात्रों को अंग्रेजी की शिक्षा दे रहे हैं. डॉ मोहसिन विभागाध्यक्ष के अलावा लैंग्वेज लैब के भी इंचार्ज हैं. एक शिक्षक के द्वारा किये जा रहे पठन पाठन के कारण कोसी महाविद्यालय अंग्रेजी विभाग में छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. इधर प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने बताया कि पठन-पाठन तो होती है, लेकिन तर्क संगत पढ़ाई नहीं हो पाती है. प्राध्यापक की कमी के कारण पठन पाठन पर रहे प्रभाव की जानकारी विश्व विद्यालय को दी गयी है.
कोसी कॉलेज में एक शिक्षक के भरोसे अंग्रेजी की पढ़ाई
खगडि़या. जिले का गौरव स्थानीय कोसी महाविद्यालय में एक शिक्षक 2600 छात्रों का भविष्य निखार रहे हैं. इसी से कोसी महाविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. कोसी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में मात्र अध्यक्ष डॉ तोसीफ मोहसिन हैं, जबकि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में लगभग दो हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement