28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज दिसंबर तक होगा तैयार

खगड़िया / सिमरी बख्तियारपुर: पूर्व-मध्य रेल अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच धमाराघाट स्टेशन पर रविवार को क्षेत्रीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं डीआरएम सुधांशु शर्मा ने फुट ओवरब्रिज शिलान्यास किया़ इस मौके पर सांसद ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन को एक बेहतरीन स्टेशन के रूप मे खड़ा करना उनका लक्ष्य है. यहां के […]

खगड़िया / सिमरी बख्तियारपुर: पूर्व-मध्य रेल अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच धमाराघाट स्टेशन पर रविवार को क्षेत्रीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं डीआरएम सुधांशु शर्मा ने फुट ओवरब्रिज शिलान्यास किया़ इस मौके पर सांसद ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन को एक बेहतरीन स्टेशन के रूप मे खड़ा करना उनका लक्ष्य है.

यहां के लोगो की बहुत समय से यह मांग थी, जिसका आज शिलान्यास किया जा रहा है. सांसद ने बताया कि दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फुट आरओबी इसी वर्ष दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा़ उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज बन जाने से गांव के लोगों को स्टेशन और यहां उतरने वाले लोगों को गांव या मंदिर जाना आसान हो जाएगा. श्री कैसर ने बताया कि धमारा स्टेशन के लिए रेल मंत्रलय लारा घोषित व स्वीकृत सभी योजनाओं को शीघ्र जमीन पर उतारा जायेगा. इसके अलावे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर 75 लाख रूपये की लागत से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होगा़ साथ ही लगभग पांच लाख रुपये की लागत से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुरसी सीट का भी निर्माण कराया जा रहा है.

मानव रहित फाटकों पर हो रही तैनाती. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि रेलवे रेल पखवारा मना रहा है. जिसके तहत हम यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित सभी बिंदुओं पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्य योजना के तहत सोनवर्षा कचहरी अंतर्गत 30 नंबर फाटक पर मानव (चौकीदार) की तैनाती कर दी गई है. शिलान्यास समारोह मे चौथम विधायक पन्ना लाल सिंह सहित आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत, सीनियर डीसीएम जफर आलम, आरपीएफ इंस्पेक्ट अजरुन यादव सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें