फोटो है 10 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते सभा के नवीन कुमारप्रतिनिधि, गोगरीभगवान हाई स्कूल के मैदान में नौजवान संघर्ष सभा के बैनर तले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के एक-एक रसोइया प्रतिनिधि की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मो मोइम ने किया. नौजवान संघर्ष सभा के नवीन कुमार ने कहा विद्यालय के रसोइयों से कार्य तो लिया जाता है, लेकिन कार्य के अनुसार मानदेय नहीं मिल रहा है. रसोइयों की मांग जायज है. जायज मांगें पूरी नहीं हाने पर गांव-गांव और गली-गली में पीएम और और सीएम दोनों का पुतला दहन होगा. रसोइया शीला देवी ने कहा हमलोग सरकार से ऐसी कोई मांग नहीं कर रहे हैं, जिसे सरकार पूरा नहीं सकती. राज्य सरकार बहरी बनी रहेगी तो हम लोग एकजुट होकर ऐसा धमाका करेंगे कि सरकार हिल जायेगी. सभा में नुक्कड़ नाटक संदेश को आगे बढ़ाओ क्रांतिकरी गीत भी प्रस्तुत किया गया. सभा के अंत में वैद्य संजय कुमार ने कहा पांच जुलाई को पूरे इलाके से महा पंचायत बुलायी जायेगी और इसका प्रचार घर-घर गली-गली जा कर किया जायेगा. सभा को यशोदा देवी, सुलोचना देवी, नीलू देवी कुरैसा खातून, ललित देवी, मो लाल, अशोक मुनि, विक्रम, अरविंद यादव, अमित तांती, बिट्टू तांती, आशीष पासवान, रोशन पासवान, मुकेश गोविंद, हरितेश कुशवाहा, मो मोमिम, दीपक पंडित, मोहन दस, मोहित पासवान, संदीप ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
रसोइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी
फोटो है 10 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते सभा के नवीन कुमारप्रतिनिधि, गोगरीभगवान हाई स्कूल के मैदान में नौजवान संघर्ष सभा के बैनर तले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के एक-एक रसोइया प्रतिनिधि की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मो मोइम ने किया. नौजवान संघर्ष सभा के नवीन कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement