फोटो है 15 में कैप्सन : लोगों को मुंह चिढ़ाता जल मीनार चौथम. शुद्ध जल आपूर्ति योजना अपने उद्देश्य से भटक कर रह गयी है. इस योजना के तहत आर्सेनिक एवं आयरन मुक्त स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए 78.294 लाख राशि से प्रखंड मुख्यालय परिसर में जलमीनार का निर्माण सात साल पहले कराया गया था. ताज्जुब की बात है कि अब तक इस जलमीनार से एक बंूद भी पानी भी नहीं टपक सका है. सरकार ने शुद्ध जल आपूर्ति के उद्देश्य से एक करोड़ की लागत से जल मीनार तो बनवाया, लेकिन महज लगभग छह लाख की राशि से आयरन रिमुवल प्लांट नहीं लगाये जाने से लोगों की शुद्ध जल आपूर्ति की मंशा पूरी नहीं हो सकी. वर्ष 2008 में बनी जल मीनार उच्च प्रवाही नलकूप 300 मीमी, 200 मीमी, 175 मीटर की क्षमता 227 किलोमीटर की है. वहीं 3600 मीटर की दूरी में 33 स्टैंड पॉस्ट लगा कर जलापूर्ति की व्यवस्था की गयी है. वहीं उक्त परिक्षेत्र में बिछे पाइपलाइन एवं स्टैंड प्वाइंट क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. समस्या पर न तो सरकार न ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कोई सकारात्मक पहल कर रहा है. जल मीनार हाथी को दांत बन कर रह गयी है. अब तो इस समस्या पर अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
BREAKING NEWS
शोपीस बन कर रह गया है जलमीनार
फोटो है 15 में कैप्सन : लोगों को मुंह चिढ़ाता जल मीनार चौथम. शुद्ध जल आपूर्ति योजना अपने उद्देश्य से भटक कर रह गयी है. इस योजना के तहत आर्सेनिक एवं आयरन मुक्त स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए 78.294 लाख राशि से प्रखंड मुख्यालय परिसर में जलमीनार का निर्माण सात साल पहले कराया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement