खगड़िया: मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में बीते शनिवार को हुए नाव हादसा में मारे गये दो महिलाओं की लाश का बरामद करने में एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को सफलता पायी. बताया जाता है कि दोनों महिलाओं की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने अगल-अलग स्थानों से बरामद किया है.
हालांकि अभी भी दो महिलाओं को लापता बताया जा रहा है. जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम दिन रात एक किये हुए है. एसडीआरएफ टीम लोडर अजय कुमार ने बताया कि दो मीटर वोट को नदी के दोनों किनारों से कत्यायनी स्थान तक जाने का निर्देश दिया गया था. जहां जाने के दौरान रास्ते में ही नवटोलिया निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी रेखा रानी की लाश को बंगलीया घाट समीप बरामद किया गया और एक टीम आगे बढ़कर परवेज सदा की पत्नी गीता देवी की लाश को धराहरा घाट के समीप बरामद किया. दोनों बरामद शव को मोटरवोट के सहारे गड़ैया घाट लाया गया. घाट पर शव को देखने एवं पहचाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
गांव में मातम का माहौल
शव की पहचान होते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. लोगों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से तथा वहां कैंप कर रहे सदर अंचलाधिकारी नौशाद आलम ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में दोनों शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. कैंप कर रहे एसडीआरएफ टीम तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी शेष लापता लोगों की खोज एसडीआरएफ टीम के द्वारा किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि अभी भी लाश की खोज में गोताखोर नदी अंदर जा रहे हैं, लेकिन करंट उनलोगों को अंदर नहीं जाने दे रहा है. हालांकि घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं. जिस कारण अब लाश को पानी के ऊपर भी तलाशा जा रहा है. बताया गया कि करंट के कारण लाश कहीं दूसरे स्थान पर भी जा सकती है. इसलिए अब दूर दूर तक लाश की खोज की जा रही है.