Advertisement
कभी भी बंद किया जा सकता है जुगाड़ पुल
बेलदौर : कोसी नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण कभी भी जुगाड़ पुल को बंद किया जा सकता है. अधिकारियों ने प्रतिदिन जल स्तर की रिपोर्ट कर्मियों व नाविकों से मांगी है. गुरुवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों ने जुगाड़ पुल संचालक के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कई […]
बेलदौर : कोसी नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण कभी भी जुगाड़ पुल को बंद किया जा सकता है. अधिकारियों ने प्रतिदिन जल स्तर की रिपोर्ट कर्मियों व नाविकों से मांगी है. गुरुवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों ने जुगाड़ पुल संचालक के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्हें निर्देश भी दिया गया. बीडीओ रामानुज कौशिक, सीओ विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाव पुल पर हो रहे परिचालन को लेकर नाव पुल संचालक बजरंगी सहनी को संभावित बाढ़ को लेकर एहतियात के तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश देकर सख्ती से उसका अनुपालन करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि किसी भी हालत में नाव पुल पर ओवरलोडिंग न हो.
पुल पर वन वे परिचालन करने का निर्देश : बीडीओ ने जुगाड़ पुल पर वन वे परिचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही जल स्तर मापी के लिए लगाये गये चिह्न् पर पैनी नजर रखते हुए उसका अपडेट देते रहने का आदेश दिया. नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर परिचालन कभी भी बंद कराया जा सकता है.
समीक्षा बैठक के बाद पदाधिकारियों ने नाव जुगाड़ पुल का स्थलीय निरीक्षण भी किया एवं वैकल्पिक आवागमन रूट को लेकर बलैठा घाट का भी निरीक्षण किया, ताकि जुगाड़ पुल बंद होने एवं नदी के जल स्तर में संभावित बढ़ोतरी होने की स्थिति में इसी घाट से नाव का परिचालन कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement