27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा चढ़ा, लोग बेहाल

खगड़िया: गरमी ने अब अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह होते ही तीखी धूप से धरती तपने लगती है. मौसम के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. नतीजा यह है कि तेज धूप व भारी गरमी से लोगों का बुरा हाल है. जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा रहा […]

खगड़िया: गरमी ने अब अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह होते ही तीखी धूप से धरती तपने लगती है. मौसम के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. नतीजा यह है कि तेज धूप व भारी गरमी से लोगों का बुरा हाल है. जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. गरमी का असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है.

तेज गरम हवा के थपेड़ों की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. बढ़ते पारे के कारण अब जमीन गरम होने के साथ ही घरों-मकानों में भी तपिश बढ़ गयी है. दोपहर 12 बजे के बाद हर कोई धूप से बचने के लिए छांव तलाशता नजर आता है.

तेज धूप के बीच कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं का भी बुरा हाल है. दोपहर में कोचिंग आने वाले छात्र व छात्रएं चिलचिलाती धूप से बिलबिला उठते हैं. गरमी इतनी तेज हो गयी है. शरीर पर पहने हुए कपड़े से भी लोगों को चुभन महसूस हो रही है. वहीं शहर आने वाले लोग यत्र तत्र प्यास बुझाने का प्रयास करते देखे जाते हैं. शहर आते ही लोगों को गरमी का एहसास कुछ ज्यादा होने लगता है. एक तो गरमी उपर से गाड़ी से निकलने वाले गैस व धुआं से भी लोग बिलबिला उठते हैं. गरमी इतनी बढ़ गयी है कि ज्यादातर लोग मार्केटिंग के लिए सुबह या फिर संध्या में ही अपना काम निबटाने के प्रयास में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें