खगडि़या. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही पायी गयी तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सोमवार को डीएम राजीव रोशन ने जिला समन्वय समिति की बैठक में कहीं. इसमें डीएम ने अनुपस्थित पदाधिकारी डीसीएलआर खगडि़या, सीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी को देखते हुए उनका वेतन स्थगित करने व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पर पुन: प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश दिया. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 3 करोड़ 75 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जिले में विद्युत की व्यवस्था को देखते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रिड में पर्याप्त बिजली उपलब्ध रहने के बावजूद विद्युत की सप्लाई संतोष जनक नहीं है. शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में अतिरिक्त वर्ग कक्ष योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट की. इस संबंध में जिम्मेदार प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया . थाना भवन के लिए जमीन की उपलब्धता, थानों से संबंधित जमीन की उपलब्धता को लेकर संबंधित सीओ को कई आदेश दिया गया. फसल क्षति पूर्ति वितरण का लक्ष्य 24 करोड़ 26 लाख के विरुद्ध लगभग 11 करोड़ की राशि अभी तक वितरित की गयी है. इस पर डीएम ने उपस्थित बीडीओ को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर राशि का वितरण करें. मौके पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरकारी योजना में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई : डीएम
खगडि़या. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही पायी गयी तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सोमवार को डीएम राजीव रोशन ने जिला समन्वय समिति की बैठक में कहीं. इसमें डीएम ने अनुपस्थित पदाधिकारी डीसीएलआर खगडि़या, सीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement