खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गोशाला रोड स्थित एसबीआइ एएमवाइ शाखा के नीचे खड़ी बाइक से उचक्कों ने डिक्की तोड़ कर एक लाख 45 हजार रुपये उड़ा दिये. पुलिस ने शंका के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. स्टेट बैंक की कृषि शाखा के नीचे बाइक खड़ी कर अमित कुमार बैंक में राशि निकासी के लिए गया.
राशि खाता में नहीं रहने की बात सुनते ही 10 मिनट के अंदर वह बाइक के पास पहुंचा, तब तक उचक्कों ने डिक्की तोड़ कर रुपये उड़ा दिये थे.
अमित ने बताया कि वह दूसरे बैंक से राशि की निकासी कर इस शाखा में राशि निकालने के लिए आया था. इसी दौरान उचक्कों ने रुपये उड़ा दिये. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि शंका के आधार पर सबलपुर गांव के मो इफ्तेखार को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.