फोटो है 4 व 5 मेंकैप्सन- दरार दिखाती वार्डेन व डरी-सहमी छात्राएं. प्रतिनिधि, अलौलीभूकंप आने के दौरान डर से कई लड़कियां बेहोश हो गयी थीं. दो छात्राओं के गिरने से दांत टूट चुके हैं. कई छात्राओं को गंभीर चोटें भी आयी थी. हमें छुट्टी चाहिए, हमलोग घर जाना चाहते हैं. स्कूल भवन में भी दरार पड़ गयी है. कभी भी भूकंप के झटके से भवन गिर सकता है. ये गुहार है कस्तूरबा बालिका आवासीय स्कूल मेघौना की छात्राओं का. वे बुधवार को वार्डेन से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रही थीं . छात्राओं ने कहा कि अक्सर चक्कर आने जैसा लगता है. भूकंप आने पर हमलोग मैदान की ओर भागते हैं. भागने के क्रम में किसी को चोट लगती है, तो कोई बेहोश हो जाता है. वहीं शिक्षिका मंजु भारती ने स्कूल भवन की फटी दीवार को दिखाते हुए बताया कि सभी कमरों में दरार पड़ गयी है. छत भी दरक गया है. दूसरी बार झटका आने पर इस भवन की स्थिति क्या होगी, भगवान ही जाने. इसी कारण यहां की छात्राएं दहशत में हैं. वार्डेन मधुलता कुमारी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी अनिल कुमार राय की अनुमति से 23 मई तक स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत अभिभावकों को सूचित कर बुलाया जा रहा है, ताकि वे छात्राओं को घर ले जा सकें. वहीं सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने बताया कि अलौली के गोरेलाल पासवान, हरिपुर के विमला देवी के ईंट खपरैल भवन गिरने का आवेदन प्राप्त हुआ है.
स्कूल भी में पड़ गयी दरार, छात्राओं में दहशत
फोटो है 4 व 5 मेंकैप्सन- दरार दिखाती वार्डेन व डरी-सहमी छात्राएं. प्रतिनिधि, अलौलीभूकंप आने के दौरान डर से कई लड़कियां बेहोश हो गयी थीं. दो छात्राओं के गिरने से दांत टूट चुके हैं. कई छात्राओं को गंभीर चोटें भी आयी थी. हमें छुट्टी चाहिए, हमलोग घर जाना चाहते हैं. स्कूल भवन में भी दरार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement