23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोलती रही धरती, भागते रहे लोग

खगड़िया: शहर में दिन के लगभग 12 बज कर 40 मिनट पर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गयी जब तीव्र भूकंप के झटके महसूस किये गये. लगभग एक मिनट तक पहली बार तथा 12 सेकेंड तक दूसरी बार झटके महसूस किये गये. भूकंप के दूसरे झटके (शॉक आफ्टर) ने लोगों को झकझोर कर रख […]

खगड़िया: शहर में दिन के लगभग 12 बज कर 40 मिनट पर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गयी जब तीव्र भूकंप के झटके महसूस किये गये. लगभग एक मिनट तक पहली बार तथा 12 सेकेंड तक दूसरी बार झटके महसूस किये गये. भूकंप के दूसरे झटके (शॉक आफ्टर) ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.

पूरे शहर के लोग दो बार घर से बाहर निकल आये. सड़क खचाखच भर गया था. लोग तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे थे. भूकंप की खबर फैलते ही सिविल कोर्ट, समाहरणालय, ग्रामीण विकास अभिकरण आदि जैसे तमाम कार्यालय से लोग निकल आये. वहीं शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोग भी सड़क पर नजर आये. जानकारी के अनुसार चित्रगुप्त नगर में चित्रगुप्त मंदिर की दीवार और छत टूट कर गिर गयी. जबकि दूसरी तरफ से मध्य विद्यालय सरस्वती स्थान की दीवार भी गिरने की सूचना है. घटना के बाद डीएम राजीव रोशन ने सभी क्षति ग्रस्त जगहों का स्वयं पहुंच कर मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय सरस्वती स्थान को दूसरी जगह ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. जबकि चित्रगुप्त नगर मंदिर के छत को तोड़ कर नये छत निर्माण कराये जाने की बातें कही.

अस्पताल से निकले मरीज. भूकंप के झटके जैसे ही महसूस किये गये सदर अस्पताल परिसर से मरीजों को तुरंत बाहर किया जाने लगा. यहां डय़ूटी पर तैनात डॉक्टर सभी मरीजों को तुरंत बिल्डिंग से बाहर जाने के लिए कहने लगे. दो मिनट के लिए अस्पताल में ऐसा लगा कि कोई बड़ी घटना हो गयी है. लेकिन कुछ ही क्षणों के बाद फिर सब कुछ शांत हो गया. दूसरी बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अस्पताल परिसर में पहले से ही सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के कारण भीड़ लगी हुई थी. वहीं परिजन भी अपने मरीज के साथ खाली मैदान में आ गये.
स्कूल से बच्चों को निकाला. मंगलवार को मॉर्निग होने के कारण भी स्कूल खाली थे. लेकिन जहां सीनियर बच्चों की पढ़ाई चल रही थी वहां से उन बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया. बच्चों को एकाएक भागता हुआ देख आस पड़ोस के लोग भी कुछ ज्यादा ही घबरा गये. इस अफरा तफरी में कुछ बच्चों को हल्की चोटें भी आयी. लेकिन अंतत: सभी बच्चों ने स्कूल को खाली कर दिया. सभी स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षक बच्चों को लेकर खुले मैदान में पहुंच गये.
जेल के मैदान में लाये गये बंदी. स्थानीय मंडल कारा के बंदियों को भी भूकंप के दौरान सुरक्षित किया गया. जेलर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल कारा के सभी बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल कर जेल के अंदर मैदान में ही लाया गया. भूकंप के दौरान कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की समाचार नहीं है.
बाधित हो गयी दूरसंचार सेवा. भूकंप के बाद शहर में कुछ दिनों में दूर संचार सेवा कुछ देर के लिए बाधित हो गयी. लोग अपनों का कुशल क्षेम जानने के लिए बेताब हो गये, लेकिन फोन या मोबाइल काम ही नहीं कर रहा था.
आपदा विभाग ने जारी किया रेड एलर्ट
डीएम राजीव रोशन ने जिले में हाई एलर्ट जारी किया है. अभी और भूकंप के झटके महसूस किये जा सकते हैं. जिस कारण सिविल सजर्न, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
कहते हैं डीएम
डीएम राजीव रोशन ने बताया कि जिले में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. कुछ जगहों पर क्षति हुई है. इसके आकलन का निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
गिरे फूस के कई घर
भूकंप से कई जगहों से फूस के घर गिरने की सूचना है. इसके अलावा कई बिल्डिंग में दरार देखी गयी है. बताया जाता है कि भूकंप के दौरान लोगों में और भय का माहौल बन गया है. इसके अलावा सो शय्या भवन वाले अस्पताल में भी दरार देखी गयी है. वहीं चित्रगुप्त नगर निवासी विनय कुमार सिन्हा, सन्हौली निवासी रामचंद्र पासवान,ओलापुर गंगौर में चंद्र किशोर सिंह व ब्रज किशोर सिंह, रीहमपुर के निकट शिव सैनिक वेयर हाउस का मकान जो पिछले भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया था वह और भी जजर्र स्थिति में पहुंच गया है.
विद्यालय को किया गया बंद
डीएवी स्कूल के प्राचार्य सीएम सिंह ने प्रभात को जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की संभावना को देखते हुए 13 मई को स्कूल बंद रखा गया है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित घर में ही रखें.
परीक्षा स्थगित
मंगलवार को कोसी व महिला महाविद्यालय में चल रहे 11वीं की जांच परीक्षा की द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह तथा शिव विलास राय ने बताया कि भूकंप के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब 16 मई के बाद आज की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें