सभी कार्यकर्ता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में मधेपुरा रवाना हुए. उन्होंने बताया कि पप्पू यादव ने सिद्धांत की लड़ाई शुरू कर दी है. जिसमें देश के युवा उनका साथ देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक भी आंदोलन ऐसा नहीं था. इससे समाज के हर वर्ग को फायदा नहीं पहुंचता है.
जन संवाद के माध्यम से उन्होंने पूरे बिहार में एक मिसाल कायम की है. कोई भी प्रतिनिधि इस तरह से जनता से सीधा संवाद करने से परहेज करते हैं, लेकिन उन्होंने एक हिम्मत दिखायी. वे काम करना चाहते हैं. इसलिए आम लोगों को उनका साथ देना चाहिए. मौके पर मौजूद युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पप्पू की हुंकार से सभी राजनीतिक दलों के होश हवा हो गये हैं. आने वाले समय में जनता बतायेगी कि वह किसके साथ है. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.