खगडि़या : मदर्स डे के अवसर पर रविवार को हाजीपुर मुल्लेवासियों ने कु आं की साफ सफाई के बाद पुर्नजीवित कर दर्जनों लोगों ने मां कमला की पूजा अर्चना के बाद अराधना किया. शिव मंदिर के समीप बेकार पड़े कुआं को स्थानीय लोगों ने सजगता दिखाते हुए उनके अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आये.
स्थानीय अमित कुमार, ललन कुमार, सुजीत कुमार, राजा कुमार, रविंद्र कुमार, उज्जवल कुमार आदि ने बताया की शिव मंदिर को लेकर शुरू से इस कुएं का काफी महत्व है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बेकार अवस्था में कुआं पड़ा हुआ है. महिलाओं ने मदर्स डे के अवसर पर मां कमला की पूजा कर लोगों को कुआं के महत्व की जानकारी दी.