19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखा पांच भैस ले गये अज्ञात अपराधी

अपराधियों ने कई राउंड चलायी गोली प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के दिघौन थलहा समीप करना बासा स्थित बथान से बुधवार को हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने किसान को हथियार का भय दिखाकर पांच दुधारू भैंस लेकर चले गये. कामरेड सिंह का पुत्र शंभु सिंह ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे बोरिंग में […]

अपराधियों ने कई राउंड चलायी गोली प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के दिघौन थलहा समीप करना बासा स्थित बथान से बुधवार को हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने किसान को हथियार का भय दिखाकर पांच दुधारू भैंस लेकर चले गये. कामरेड सिंह का पुत्र शंभु सिंह ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे बोरिंग में बांध दिया और मकई खेत के रास्ते भैंस लेकर चलते बने. किसी तरह पीडि़त किसानों ने बंधन मुक्त हुए. उन्होंने घटना की सूचना गांव पहुंच कर लोगों को दी. इसके बाद दर्जनों ग्रामीण किसान के साथ भैंस खोजने निकले गये. इसकी भनक पाकर अपराधियों ने मकई खेत से कई राउंड हवाई फाइरिंग की. मामले की सूचना रतवारा थाना व स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों की सूचना पर दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चोढली, दिघौन समेत आसपास के बहियार में भैंस की खोजबीन की. लेकिन गुरुवार की देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि किसान की सूचना पर पुलिस घटनास्थल के आसपास बहियार में पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है. पीडि़त किसान का आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें