खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार पंचायत के इंग्लिश टोला में आग लगने से 43 घर जल कर राख हो गये. शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने की घटना से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग चार दर्जन घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
आग बुझने के बाद दमकल की टीम पहुंची, तब तक सभी घर जल कर राख हो गये थे. मथार पंचायत के इंग्लिश टोला में दोपहर में अचानक आग लगी. लोगों ने बताया कि तेज हवा के कारण खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक देखते ही देखते कई घर जल कर राख हो गये. हालांकि अंचल प्रशासन ने पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया करायी. अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि इंग्लिश टोल मंडल टोला के मोती मंडल, असरफी मंडल, भोला मंडल, रंजन मंडल सहित 43 लोगों के घर आग लग जाने के कारण जल कर राख हो गये हैं.
सभी पीड़ित लोगों को चूड़ा व शक्कर उपलब्ध करा दिया गया है. पीड़ित परिवारों की सूची बनायी जा रही है. सूची बनने के बाद प्रति पीड़ित परिवार 4700 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इधर, पीड़ित परिवारों ने समय पर दमकल नहीं पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया. आक्रोश व्यक्त कर रहे लोगों को सीओ ने समझा-बुझाकर शांत कराया .