अलौली. प्रखंड मुख्यालय में गैस एजेंसी की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेकर लोगों को कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा कनेक्शन के लिए जाने वाले उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आयी है. इस संबंध में रोन गांव के पंकज कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर एजेंसी सिंगल कनेक्शन 6300 रुपये व डबल कनेक्षन 9300 रुपये देने की बात करता है. टॉल फ्री नंबर पर सिंगल कनेक्शन में 1900 रुपये और डबल कनेक्षन में 2900 रुपये की जानकारी दी गयी है. आवेदक ने बताया कि इतने के अंतर को कोई पदाधिकारी देखने वाले भी नहीं है. निर्धारित राशि लेने की बात करने पर कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हंै. सीओ सह प्रभारी एमओ से सिंगल कनेक्शन एवं डबल कनेक्शन की राशि निर्धारित करते हुए विभाग द्वारा अब तक इस दिशा में क्या कार्रवाई हो पायी है.एमओ सह सीओ चैधरी वसंत कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहली बार आयी है. एजेंसी को सूचना पट पर निर्धारित मूल्य अंकित करने को कहा गया था. इसकी जांच कर ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
BREAKING NEWS
अधिक राशि लेकर गैस कनेक्शन देने की शिकायत
अलौली. प्रखंड मुख्यालय में गैस एजेंसी की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेकर लोगों को कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा कनेक्शन के लिए जाने वाले उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement