जदिया: अररिया -भपटियाही एसएच-76 पर शनिवार की देर रात पांडेयपट्टी के समीप किराना सामान लदे ट्रक (बीआर11 एफ/6111) को अपराधियों ने अगवा कर सारा सामान लूट लिया. लूट के दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो में ही चालक व सह चालक को बंधक बनाये रखा. रविवार की सुबह ट्रक के पास ही फिर दोनों को छोड़ गये.
सूचना पर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया. चालक के बयान पर एफआइआर दर्ज की जा रही थी. किराना सामान से लदा ट्रक गुलाब बाग से सुपौल आ रहा था. किराना सामान सुपौल के व्यवसायी रमेश चौधरी का था. ट्रक गम्हरिया के दाहा गांव के विजेंद्र यादव का बताया जाता है. चालक विनोद यादव एवं सह चालक चंद्र किशोर यादव के अनुसार, पांडेयपट्टी के पास उजले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ट्रक रुकवाया. उसके बाद चालक एवं सह चालक की आंख पर पट्टी बांध कर स्कॉर्पियो में बिठा लिया. पूरी रात दोनों को गाड़ी में घुमाते रहे.
सुबह में सामान को किया गया अनलोड: ट्रक चालक के अनुसार, अहले सुबह ट्रक को रघुनाथपुर नहर के समीप 42 नंबर रोड में ले जाया गया. वहां एक ट्रैक्टर पर सारे सामान को अनलोड किया गया. उसके बाद चालक एवं सह चालक को लूटे हुए ट्रक के पास छोड़ कर अपराधी फरार हो गये. अपराधियों ने दोनों का मोबाइल भी लूट लिया. कई सवाल हैं अनुत्तरित : जहां लूट की वारदात हुई, वह एसएच-76 का संवेदनशील इलाका माना जाता है. इस इलाके में कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. पर, इस लूट प्रकरण में कई सवाल अनुत्तरित हैं. पहली बात चालक और सह चालक के बयान में अपराधियों की संख्या को लेकर विरोधाभास है. ट्रक रात के 12:30 बजे अगवा होता है और सामान की लूट सुबह 04:00 बजे होती है. सवाल यह है कि सामान लुटने के लिए 03:30 घंटे तक इंतजार क्यों किया गया. इस दौरान अपराधियों द्वारा चालक एवं सह चालक को स्कॉर्पियो में घुमाना भी समझ से परे है. चालक-सह चालक के साथ अपराधियों ने सख्ती नहीं बरती, यह भी एक बड़ा सवाल है.