21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलतौड़ा पुल के एप्रोच पथ का सीओ ने किया निरीक्षण

अलौली. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पैतृक गांव जाने वाली मुख्य मार्ग फुलतौड़ा घाट पर एप्रोच नहीं है. पुल का निर्माण हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों तरफ एप्रोच पथ का निर्माण नहीं हो पाया है. इसकी जानकारी लेने के लिए सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. […]

अलौली. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पैतृक गांव जाने वाली मुख्य मार्ग फुलतौड़ा घाट पर एप्रोच नहीं है. पुल का निर्माण हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों तरफ एप्रोच पथ का निर्माण नहीं हो पाया है. इसकी जानकारी लेने के लिए सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता राज किशोर सिन्हा ने बताया कि पुल के दक्षिणी भाग में 305 मीटर एवं उत्तरी भाग में आधा किलोमीटर पहुंच पथ निर्माण किया जाना है. उत्तरी भाग में कुछ लोगों ने सड़क को अतिक्रमण कर दुकान खोल रखा है. जिस कारण निर्माण कार्य बाधित है. वहीं दक्षिणी भाग में पहुंच पथ निर्माण स्थल पर जिनकी जमीन है . उसमें से अधिकांश को स्थल छोड़ने के बदले में सरकारी प्रावधान के अनुसार राशि उपलब्ध करा दी गयी है. कुछ ऐसे भी लोग है जो राशि नहीं लेकर विस्थापित जमीन की मांग करते रहे है. जिस कारण तीन वर्षों से पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक एप्रोच पथ नहीं बन पाया है. जिस कारण संवेदक द्वारा रखे पुल पर मेटल आदि सामग्री लाखों रुपये की क्षति हो चुकी है. सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंंह ने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारी रमेश रोशन को निर्देश देते हुए अतिक्रमण कारियों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने की बातें कहीं. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जल्द ही पहल कर एप्रोच पथ निर्माण की दिशा में कार्य की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें