23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक व मध्य विद्यालय में होगी प्रात: कालीन पढ़ाई

खगडि़या. जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में प्रात:कालीन पढ़ाई शुक्रवार से शुरू होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ग्रीष्मावकाश के पूर्व विद्यालय का संचालन पूर्वाह्न 6.30 बजे से 11.30 बजे तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही मध्याह्न भोजन […]

खगडि़या. जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में प्रात:कालीन पढ़ाई शुक्रवार से शुरू होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को ग्रीष्मावकाश के पूर्व विद्यालय का संचालन पूर्वाह्न 6.30 बजे से 11.30 बजे तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही मध्याह्न भोजन संचालन की व्यवस्था 11.30 बजे ही करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार व कार्यालय सचिव रामानंद कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में विद्यालय का संचालन प्रात:कालीन करने का अनुरोध किया था. प्रात:कालीन विद्यालय संचालन की मांग को लेकर शिक्षक नेता अशोक कुमार ,धमेंद्र कुमार, गजेंद्र प्रसाद यादव, नवीन कुमार, अजय कुमार, श्रवण कुमार, अनिल कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें